श्री धार्मिक रामलीला कमेटी का एनसीआर में सबसे बडा मंच होगा जिसकी लंम्बाई 530 फूट
LOKESH GOSWAMI
आज श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ग्रेटर नोएडा की श्री धार्मिक रामलीला का मंचन पूज्य गोस्वामी श्री सुशील जी महाराज जी के कुशल निर्देशन मे आर्ट एण्ड कल्चर फाउन्डेशन जोधपुर बीकानेर राजस्थान द्धारा ‘मंचित 13 अक्टूबर 2015 से 22 अक्टूबर 2015 सेक्टर पाई रामलीला मैदान ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है रामलीला का मंचन एनसीआर में सबसे बडा मंच होगा जिसकी लंम्बाई 530 फूट करीब है और अनेक शहरों से हस्तशिल्प से बनी वस्तुओं के स्टॉल लगाये जायेंगे। जिसे खासकर सहारनपुर. लखनउ. मुरादाबाद. पिलखवा ,. दिल्ली आदि शहरों से खाने पीने की अच्छी – अच्छी तरह कं व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेंगे। रावन कुम्भकरण मेघनाथ के पुतले 70 ,65 ,60 फुट के बनाये जायेंगे और 8 या 10 प्रकार के बच्चो के लिए झूले लगाये जा रहे है। मेले के अन्दर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं जिसमें 50-60 सुरक्षा गार्ड लगाये गये हैं सीसीटीवी. कैमरे से पूरे मेले की निगरानी रखी जायेगी और प्रशाशन से अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाने के लिए माननीय जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई है। इस मौके पर गोस्वामी शुशील जी महाराज, राजकुमार नागर एडवोकेट, बीरेंन्द्र डाढा. हरवीर भावी. शरद शहगल. राकेश नागर. ममता तिवारी. इलमसिंह नागर.ब्रज़पाल नागर. प्रदीप शर्मा. शेरसिंह भाटी और मनवीर भावी ,राजेश भाटी धीरेन्द्र भाटी, अजय नागर चमन शास्त्री , धर्मेन्द्र भाटी ,एस पी शर्मा, बब्बल भाटी ,राजीव नागर,देवेन्द्र चौधरी ,मोनू गुप्ता ,अर्चना शर्मा ,रनवीर सिह प्रधान ,जितेन्द्र भाटी, उमेश गौतम ,राजेंद्र नागर ,रामानन्द भाटी,रोशनी ,पिंकी त्रिपाठी ,चित्रा गुप्ता ,सिद्दार्थ शान्ति ,जया मित्तल ,प्रदीप राणा ,महावीर आर्य आदि लोग मौजूद रहे
Comments are closed.