राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की झाझर कस्बे में हुयी बैठक
LOKESH GOSWAMI आज झाझर कस्बे में राष्ट्रीय लोकदल की बैठक हुए जिसमे पूर्व मंत्री व विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को होने बाली जहाँगीरपुर कस्बे मे महारैली को सफल बनाया जाय। और युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष हरिओम देवटा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसान विरोधी है ये दोनों सरकारें किसान को मजदूर बनाने मे लगी हुई हैं किसान को उनकी फसल का उचित रेट नही मिल रहा है जिससे किसान और पीछे की ओर जा रहा पहले ही किसान ओलावृष्टि के कारण बरबाद हो चुका है और अब मंदी की वजह से उसकी फसल कौड़ियों मे जा रही है उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व्यापारियों का ही हित देखने मे लगी हुई है और सरकार के पास किसानों को मुआवजा के रूप मे देने के लिए पैसा नही है और केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का पालन नही करके किसानों के साथ गद्दारी की है सपा सरकार ने चुनाव से पहले किसानों के गन्ने का मूल्य तीन सौ चालीस रूपयेप्रति कुन्तल देने का किसानों से वादा किया था लेकिन किसान को उसके गन्ने का मूल्य दो सौ चालीस रुपये का ही पेमेंट मिल पाया है उन्होंने कहा जब से केन्द्र मे नई सरकार आयी है तब से किसान की फसल का मूल्य कम ही होता जा रहा है पिछली सरकार मे किसान के धान का रेट पैंतालीसो रूपये तक पहुँच गया था और अब मात्र पन्द्रह सौ रूपये पर आकर रह गया है रालोद मुखिया इसी सम्बन्ध मे छ:नवम्बर को एक किसान रैली को संबोधित करने आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही एक ऐसी पार्टी है जो किसानों के बारे मे सोचती है और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया किसानों के सच्चे हितैषी नेता हैं राष्ट्रीय लोकदल किसानों के साथ अन्याय नही होने देगी और हम और हमारी पार्टी किसानों के साथ है हम 2017 का चुनाव मे किसानों की समस्याओं को ही अपना मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.