केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने दादरी क्षेत्र के कलौंदा इंटर कॉलेज में मूर्ति अनावरण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  5आज क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. महेष शर्मा ने दादरी क्षेत्र में वत्सराज स्वतंत्र भारत इण्टर काॅलेज कलौंदा दादरी में एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जाते समय कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। सूरज फार्म हाऊस जी.टी. रोड जारचा रोड खटाना, वीरपुरा व जारचा कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र की समस्या एवं विकास के बारे में जानकारी ली। कार्यकर्ताओ ने मंत्री जी को अपने बीच पाकर बहुत ही हर्ष एवं खुषी का ठिकाना नही था। माननीय मंत्री जी वत्सराज स्वतंत्र भारत इण्टर काॅलेज कलौंदा दादरी में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे और इनके संस्थापक स्व. श्री मेघनाथ षिषौदिया एवं उनके पुत्र स्व. स्वराज षिषौदिया की मूर्ति के अनावरण किया। वहां उपस्थित षिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा एवं प्रधानाचर्य एवं षिक्षकों द्वारा माननीय मंत्री जी का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया और इस कार्यक्रम में एम.एल.सी. श्री ओमप्रकाष शर्मा जी एवं एम.एल.सी. श्री हेमसिंह पुण्डीर षिक्षक संघ एवं श्रीमती शषी षिषौदिया व उनके पुत्र निषांत षिषौदिया ने आये सभी अतिथियों का अभिवादन एवं अभिनन्द किया व फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वहां उपस्थित छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृति एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। माननीय मंत्री जी ने संबोधित करते हुये कहा कि आज इस पावन भूमि पर जिन दो महा मनिषियों की मूर्ति का अनावरण करने के लिये मैं आया हूँ मैं उनको व उनके परिवार को नमन करता हूँ। जिन्होने आज इस पूरे क्षेत्र में षिक्षा के नाम पर एक बहुत ऊंचे स्तर तक ले गये है। आज इनके द्वारा संचालित सभी षिक्षक संस्थानों ने हमारे देष के भविष्य षिक्षा ग्रहण कर रहा है आने वाले समय में यहीं बच्चे स्कूल का व क्षेत्र का गौरव बढ़ायेगे। माननीय मंत्री जी ने आये हुये सभी गणमान्य अतिथियों एवं जनसामान्य का अभिवादन किया और कहां कि जो जिम्मेदारी आपने मुझे सौपी है मैं उन जिम्मेदारी को बड़े ही ईमानदारी से निभाऊंगा व इस क्षेत्र के विकास के लिये अधिक से अधिक कार्य कर इस क्षेत्र का नाम आपलोगो के आषीर्वाद से आगे बढाऊंगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सुरेष नागर, हरीष ठाकुर, जिलाध्यक्ष, श्रीचन्द शर्मा, संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि गौतमबुद्धनगर, अभिषेक शर्मा, मास्टर तेजपाल नागर, सतेन्द्र षिषौदिया, देवेन्द्र खटाना, रामकुमार वर्मा, राजेष गोयल, जगभूषण गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, डी.एनसिंह, प्रताप खटाना, राकेष राणा, सेवानन्द शर्मा, मुकेष नागर, चन्द्रवीर नागर, देवेन्द्र कसाना, इन्दर नागर, अतुल गहलोत, दीपक शर्मा, जयपाल षिषौदिया, राजसिंह षिषौदिया, विकास शर्मा, गोविन्द चैधरी, मनीष तेवतिया आदि सभी नागरिकों ने इस अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित हुये।

 

Comments are closed.