ग्रेटर नॉएडा के कलाधाम में लगी भारत व् रूस की संस्कृति पर कला प्रदर्शनी का समापन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  kalai

kalaio

 

प्रदर्शनी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे थे। रुस मूल की रहने वाली जॉना भाष्कर की बनायी पेंटिंग कलाधाम में लगायी गयी, इस प्रदर्शनी को देखने के लिए रूस एम्बेसी के लोग भी देखने के लिए पहुचे थे। इस प्रदर्शनी में मानव की स्वतंत्रता, आतंकवाद और सामाजिक सरोकार को लेकर बनायी गयी है। रुस में बतौर शिक्षिका की नौकरी करने वाली जॉना भास्कर पेंटिंग का शौक होने की वजह से स्कूली बच्चों को पेंटिंग बनाना सिखाती है, उन्होंने कई मुद्दों पर आयल पेंटिंग, वाटर, स्केच पेंटिंग बनायी है। रूस के कई शहरों में इनकी पेंटिग प्रदर्शनी लग चुकी है। पहली बार भारत में पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिससे वह बहुत खुश हैं। आगामी समय में भारत में बड़े स्तर पर पेंटिंग प्रदर्शनी लगाने के साथ स्कूल के बच्चों को पेंटिग के कला को सिखाएंगी। उनकी पेंटिग में एक पेंटिग ऐसी भी है जो स्थानीय गूर्जर महिला की झलक दिखती हैं, वहीं एक पेंटिग में एक बच्ची अपने छोटे से भाई के साथ है जो बेहद गरीब होते हुए भी पहुत खुश है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.