शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को होने बाले रणजी मैच के लिए अभियास करते इरफ़ान पठान व् युसूफ पठान सुरेश रैना

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI शहीद विजय सिंह पथिक क्रीडा संकुल में यूपी और बडौदा के बीच क्रिकेट मैच 1 दिसम्बर से शुरु हो रहा है। दोनों टीमें ग्रेटर नोएडा में शनिवार को ही पहुंच गयी थी। रविवार से दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन शुरु हो गया, इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट पर खूब पसीना बहाया। जहां टीम के खिलाड़ी एक तरफ नेट प्रैक्टिस कर रहे थे वहीं अन्य खिलाड़ी फिटनेस की प्रैक्टिस मे मसगूल रहे। इस अवसर पर बडौदा टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ईरफान पठान ने कहा कि यह मैच नॉक आउट मैच होगा, जो टीम जीतेगी व आगे के लिए खेलेगी। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होगी। शहीद विजय सिंह पथिक की पिच बहुत अच्छा है, इस पिच पर बॉलर और बैट्समैन दोनों को फायदा होगा।  दोनों टीमों के अभ्यास को देखने के लिए आस-पास के लोग स्टेडियम के आस-पास मंडराते नजर आये, ae

af

irfffaa


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.