अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर कार्नर स्टोन स्कूल एवंम चिकित्सकीय केंद्र और ईशिता वेलफेयर फाउंडेशन ने खेल कूद समागम का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   B

C

कार्नर स्टोन स्कूल एवंम  चिकित्सकीय केंद्र और ईशिता वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर असक्षम बच्चो के लिए 3 दिसंबर 2015  को  ( अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस ) पर एक खेल कूद समागम का आयोजन किया. यह आयोजन अपने  आप में एक पहल है जो ग्रेटर नॉएडा में हुआ है  तथा इसमे विभिन्न स्कूलों नॉएडा  एवं ग्रेटर नॉएडा से करीबन 100  बच्चो  ने भाग  लिया ! जिसमे विभिन स्कूलों जैसे ओरने किड्स (ओरेंज किड्स) , सनराइज स्पेशल स्कूल, ईयरली रिसर।,जेपी पब्लिक स्कूल ,फादर एग्नेल स्कूल स्टिमुलस प्रीस्कूल  इत्यादि!  इस आयोजन का मुख्य उदेश्य इन बच्चो को आजादी से खेलने मौज मस्ती करने एवं आपस में घुलने मिलने का मौका देना है !यह आयोजन ग्रेटर नॉएडा स्पोर्ट काम्प्लेक्स के फुटबॉल मैदान मे हुआ  इस आयोजन में एक खास बात यह भी है कि इसमे विभिन्न स्कूल जैसे प्रज्ञान , समसारा,विश्व भारती , रयान आदि क़े कक्षा 9  और  11  क़े करीबन 50 न्यूरो टिपिकल चिल्ड्रन (जो विकलांग श्रेणी में नही आते है) ने भी भाग लिया तथा इन बच्चो ने साथ मिलकर , दया भावना और समानता की भावना से कार्य किया! इस समागम में विभिन्न तरह के खेल खुद एवं अन्य प्रतियोगिता सम्लित की गई तथा हर बच्चे को जीतने  का अधिकार प्रदान किया.इस आयोजन में व्यव्हार होने वाले सारे उपकरणों को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण  ने उपलब्ध  किया! इस समागम के मुख्य अतिथि श्री इंदरजीत लाल , अध्यक्ष , YMCA निज़ामुद्दीन थे !इस  कार्यकर्म में Inner wheel club Noida Central की अध्यक्ष ने अपने  सभी साथियो के साथ बढ़ चढ़  कर सहयोग दिया और इसमें rotary क्लब नॉएडा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट chairman अजय गुप्ता जी भी    मौजूद  थे !
The events are:
25 mts Freestyle and hurdle running for 3-5 yrs
25 mts Freestyle and hurdle running for 6-9 yrs
25 mts Flower picking race for 3-5 yrs and 6-9 yrs,
25 mts name tag pick up race 3-5 yrs
25 mts colour cards match race for 6-9 yrs
25 mts match colour card with object race 10-12 yrs
50 mts bag pack race for 10-12 yrs
50 mts spoon/marble balancing race for 13-20 yrs
100 mts Freestyle and hurdle running for 10-12, 13-20 yrs
50 mts shop and run race for 13-20 yrs
Cricket ball hit (3 Times) for all
Tennis ball shotput for wheel chair and children with muscle weakness (3 turns)
Ball sorting games
Basket ball throw
Skating

Comments are closed.