युवा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का मनाया 37 वा जन्म दिन
ग्रेटर नोएडा के जगतफॉर्म में युवा राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी का 37 वां जन्म दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया । इस मौके पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों को फल व मिठाइयां बाटी और संकल्प लिया कि आने वाले विधान सभा चुनाव 2017 में जयंत चौधरी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में सरकार बनेगी।इस मौके पर युवा रालोद के जिलाध्यक्ष हरिओम देवटा ने कहा कि रालोद पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी है। किसान व मजदूर की आवाज राष्ट्रीय लोक दल ही उठाता है। जनार्दन भाटी ने कहा कि 2017 में सपा सरकार का सफाया हो जायेगा। इस मौके पर हरिओम देवटा, जनार्दन भाटी, विक्रम भाटी, विपिन खारी, शौकत अली चेची, भूपेंद्र चौधरी, गजराज अवाना, हरवीर तलान, विनोद राठी, विकास, अजीत चौधरी, नीरज शर्मा, कृष्णा राजपुर, रुपेश प्रजापति, रोहित अवाना, सचिन नागर, सोनू लोहिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.