किसानो ने अपनी मांगो को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का किया घिराब
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI किसानो ने अपनी मांगो को लेकर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का किया घेराब : घेराब करते समय किसानो और पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की। किसानो ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के किसानो ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान 10 प्रतिशत विकसित प्लाट, शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण, निजी व सरकारी अस्पताल में छूट, पंचायत चुनाव बहाली की मांग कर रहे थे। किसानो ने प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य गेट पर जम कर प्रदर्शन किया। किसानो का उग्र रूप देखते हुए सीईओ दीपक अग्रवाल मौके पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए 15 दिन का समय दिया है किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता श्री मनवीर भाटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण को किसानो को 10%प्रतिशत विकसित प्लाट देने है। लेकिन प्राधिकरण आवंटन पत्र न देकर किसनों को आरक्षण पत्र देकर टाल रहा है। किसानों की मांग है कि 24 अप्रैल 2013 में किसान-प्राधिकरण के समझौते को लागू किया जाये। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय किसान के बच्चों के एडमिशन में 20 प्रतिशत आरक्षण और सरकारी व निजी अस्पतालों के लिए 25 प्रतिशत छूट लागू किया जाये। साथ ही प्राधिकरण पंचायत चुनाव कब तक कराएगा इसकी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। मनवीर भाटी ने कहा अगर मांगों पर जल्द गौर नहीं फरमाया गया तो आगामी 12 जनवरी को सभी किसान अपने गांवों में चल रहे विकास कार्यों कोबंद करेंगे।
Comments are closed.