गौतमबुध्दनगर में वायु प्रदूषण को नियन्त्रण करने में विल्डर्स भी अपनी अहमं भूमिका निभायेःडीएम एनपी सिंह

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के समस्त बिल्डर्स का आहवान करते हुये कहा कि नोएडा में बढते वायु प्रदूषण को नियन्त्रण करने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है अतः उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी को गहनता के साथ समझा जाये और जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिये जो अभियान जिला प्रषासन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है उसमें अपनी अहमं भूमिका निभाकर अपनी निर्माण साईडों पर एनजीटी के नियमों को कड़ाई से पालन सुनिष्चित कराये ताकि हम सब मिलकर नोएडा वासियों को एक अच्छा पर्यावरण उपलब्ध करा सकें। श्री सिंह विगत दिवस देर रात्रि अपने कैम्प आफिस के सभागार में जनपद के सभी बिल्डर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुये उन्हें आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उनका आहवान करते हुये कहा कि नोएडा
एवं ग्रेटर नोएडा में अत्यधिक वाहन संचालन, भवनों के निमार्ण के कारण वायु प्रदूषण दिनप्रतिदिन मानकों से अधिक बढ़ रहा है और समय रहते इस दिषा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी तो यह स्थिति आने वाले समय में और अधिक भयाभय हो सकती है। अतः समय रहते सभी को मिलजुलकर इस दिषा में सकारात्मक पहल करनी होगी। उन्होनें सभी बिल्डर्स से अपेक्षा की है कि उनकी सभी निर्माण
साईडों पर एनजीटी के नियमों को कड़ाई से पालन सुनिष्चित कराते हुये ऐसे प्रयास किये जाये कि किसी भी निर्माण साईड पर धूल (डस्ट) ना उड़ने पाये इसके लिये जो कदम उनके द्वारा उठाये जाने आवष्यक हो उन पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि उनके द्वारा इस दिषा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनके विरूद्ध मजबूरन होकर जिला प्रषासन के द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि इसके लिये उनके द्वारा अपनी सभी निर्माण साईडों पर जो उनके ठेकेदार या लेबर कार्य कर नहीं है उन्हें स्पष्ट तौर पर प्रषिक्षण प्रदान करते हुये नियमों का पालन सुनिष्चित कराने की कार्यवाही की जाये इस कार्य मंे किसी भी स्तर पर षिथिलता को वर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होनें यह भी कहा कि भवन निर्माण में जो सामग्री जैसे रेत, बजरी मिट्टी आदि सामान का जो ढुलान किया जा रहा है, उसमें अभी भी एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है अहमं भूमिका निभायेःजिलाधिकारी।और बिना पानी का छिड़काव किये तथा बिना ढकें हुये अभी सामग्री का ढुलान हो रहा है सभी बिल्डर्स अपने ठेकेदारों को इस सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी देकर नियमों का पालन सुनिष्चित कराये इस सम्बन्ध में पूर्व में भी अनेकों बार उन्हें अवगत कराया गया है। अब जिला प्रषासन के द्वारा इसके लिये नियमित अभियान चलाया जायेगा और जो वाहन खुली भवन निर्माण सामग्री का ढुलान करते हुये पाये जायेगे उनके विरूद्ध एनजीटी के नियमों के अनुसार जुर्माना एवं वाहनों को सीज करने की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू0अ0 केपी सिंह, नगर मजिस्टेªट बच्चू सिंह, प्रदूषण विभाग के अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी एवं
बिल्डर्स के द्वारा भाग लिया गया।

Comments are closed.