एक दीप जलाएं, शहीदों के नाम :डीएम एनपी सिंह

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी एन.पी. सिंह ने 26 जनवरी की पूर्व संध्या 25 जनवरी को शाम 6 बजे से सभी जनपदवासियों, जन-प्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारीयों , सामाजिक संगठनों से राष्ट्र की समृद्धि के लिए रचनात्मक सहयोग की भावना से “दीप श्रृंखला ” का आयोजन कर शहीदों को नमन करने की अपील की। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति यथा संभव पर्यावरण के संवर्धन के लिए यथावश्यक स्थान पर अथवा घरों में काम से काम एक गमले में किसी भी एक प्रजाति का पौधा जो अधिक मात्र में ऑक्सीजन की वृद्धि करता है लगाने की भी अपील की। उन्होंने कहा निश्चित ही स्वतंत्रता के लिए शहादत देने वाले हमारे पूर्वजों के प्रति यही हमारी श्रद्धांजलि होगी। जिलाधिकारी ने कहा गत वर्ष 14 अगस्त 2015 को बहुत ही प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय सहभाागिता सभी जनपदवासियों की रही है , जिससे नई पीढ़ी के मन में उन शहीदों के प्रति नमन का भाव ससक्त ढंग से जागृत हुआ है

Comments are closed.