छात्रों ने सुलझाई अपने करियर की गुत्थी

छात्रों ने सुलझाई अपने करियर की गुत्थी

ग्रेनो 16 अप्रैल 2015: जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था – ‘डी मिस्ट्री ऑफ योर करियर’।  इसका उदेशय था छात्रों को उनके करियर की दिशा निर्धारित करना। कार्यशाला का आयोजन लाइफ स्कील कम्पनी ने की। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के लगभग 120 छात्रों ने हिस्सा लिया।  राजेश जुलकर- पूर्व सीनियर वाईस प्रेजिडेंट (इंटेक्स), विकास गेरा- डायरेक्टर (थॉट अत वर्क), लाइफ स्कील के को-फाउण्डर संजीव दत्त पाण्डेय और आदित्य भटनागर का स्वागत जीएनआइओटी के डीजी- अलोक चौहान ने किया।

लाइफ स्कील के को-फाउण्डर संजीव दत्त पाण्डेय ने कहा की यह कार्यशाला एक लाईट हॉउस है जिसमे छात्र खुद अपना लाइफ बोट यानी करियर कि राह बनायेगे । उनका मानना है कि इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा अगर क्लाइंट के समय, एफर्ट और कीमत में कमी लाई गई तो अंत में खरीदारों का लाभ  होगा। आज छात्रों  इसी मूल  समझना होगा।

स्कील लाइफ के को-फाउण्डर आदित्य भटनागर ने छात्रों से कहा की हर एक व्यक्ति की जगह बनी होती है, जरुरत है उसे तलाशने की। परीक्षा में आये अंक अहम है पर आपका जीवन नहीं बना सकते- आपकी मेहनत ही आपका सपना साकार कर सकती है। यह जीवन का एक बहुमूल्य समय है और विविधताओ से भरा है । इसे पहचानों और मंजिल तक पहुँचो।

इस कार्यक्रम में छात्रों ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्वयं अपनी योग्यताओं को समझा और करियर प्लान किया। कार्यक्रम में छात्रों को दो- दो के युग्मों में बांटा गया और उनके बीच मॉक इंटरव्यू करवाया गया। मॉक इंटरव्यू पांच चरणों में हुआ। छात्रों ने पहले एक दूसरे की समस्याओं को समझा, परिभाषित किया और इनपर विचार करते हुए, समाधान सुझाया।

 

Comments are closed.