नेशनल इनलाईंन हॉकी प्रतियोगिता में जीती जीबी नगर गर्ल्स.

C_0295

आइस स्केटिंग और इनलाईंन हॉकी फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के माध्यम से आयोजित नेशनल इनलाईंन हॉकी चैम्पियनशिप 2015 दिनांक 24 दिसम्बर से शुरू हुई और समापन 27 दिसम्बर को हुआ ।
भागीदारी के लिए उत्तराखंड , हिमाचल , ल लद्दाख , पंजाब , हरियाणा , दिल्ली , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , तेलांगना , आँध्रप्रदेश , केरला ,गुजरात , उत्तर प्रदेश आदि राज्यो की टीम शामिल रही ।
उत्साह वर्धन के लिए नेशनल फेडरेशन के महासचिव हरजिंद्र सिंह जी , अध्यक्ष कर्नल नारंग जी मौजूद रहे ।
रजनीकांत ठाकुर उत्तर प्रदेश टीम कोच के नेतृत्व मे
उत्तर प्रदेश की टीम ने अंडर 20 गर्ल्स व बॉयज में भागीदारी की और  बॉयज टीम सेमीफाइनल में दिल्ली से हार गयी चौथा स्थान पर अपनी रैंक बनाई ।
गर्ल्स टीम ने लगातार तेलांगना , केरला , हिमाचल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

विजेता गौतमबुद्ध नगर बालिका खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
1-  कशिश चौधरी ( जी डी गोयनका ) ग्रेटर नॉएडा
2- यास्मीन सलारिया ( जी डी गोयनका ) ग्रेटर
3- देवांशी शर्मा ( जीडी गोयनका )ग्रेनो
4- तनुश्री शर्मा ( रायन इंटरनेशनल स्कूल ) ग्रेनो
5-हर्षिता भारद्वाज ( विश्वभारती पब्लिक स्कूल )  ग्रेनो
6 –  विधि बंसल ” गोल कीपर ” ( भारतीयम एकेडमी ग्रेनो )
चैम्पियन शिप में देश के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन , इण्डिया कैम्प के लिया किया गया है यह कैम्प इण्डिया टीम के गठन के लिए आयोजित किया जायेगा । कैम्प के अंत में इंडिया की फाईनल टीम घोषित की जायेगी । वही टीम आगामी इंटरनेशनल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेगी ।
कैम्प कब होगा और चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट की  सूचना राज्य सचिव को पंहुचा दी जायेगी ।

Comments are closed.