नई दिल्ली :– कोरोना महामारी ने लगभग पूरा साल पूरा का पूरा 2020 बर्बाद कर दिया | दुनिया भर में लोग इस उम्मीद में हैं कि नया साल कुछ राहत लेकर आएगा , नये साल से पहले ही नये कोरोना ने दस्तक दे दी है |
कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन यानी नया रूप सामने आया है , ये पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है | कोरोना के इस नये वर्जन ने दुनिया भर में दहशत फैला दी है , ब्रिटेन में इसका फैलाव बहुत तेजी से हुआ है |
यूरोपियन यूनियन के तमाम देशों ने और भारत ने भी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है , आज आपको विस्तार से बताएंगे कि ‘नए कोरोना’ से दुनिया कैसे कांप रही है? कहां तो सब वैक्सीन की तैयारियों में लगे हैं और कहां कोरोना का ये नया रूप आ गया |
अब सवाल ये भी है कि क्या नये रूप वाले कोरोना पर मौजूदा वैक्सीन का असर होगा? कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने कहा की ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सहित कई देशों ने एहतियाती और जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई देशों ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 23 से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.