देश में रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने से कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है | कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा |
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोगों की जेब पर यह असली करंट है , इस इजाफे से सरकार को लोगों से एक साल में 46000 करोड़ रुपये मिलेंगे | महंगाई डायन बनकर देश को खा रही है और इस महंगाई के सबसे बड़े वकील मोदी जी हैं।
बजट में इस वृद्धि को शामिल न करके चोर दरवाजे से कीमतें बढ़ा दी गई। हमारी मांग है कि गैस सिलेंडर पर इस वृद्धि को वापस लिया जाए | मोदीजी ने आम जनता पर चौतरफा मार डाली है। कांग्रेस के ₹17 किलो के मुकाबले प्याज आज ₹74 , टमाटर ₹16 के मुकाबले ₹35 , आलू ₹15 के मुकाबले ₹28 , खाने का तेल ₹135 लीटर है |
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को देश में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा किया है |
बिना सब्सिडी के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा. रसोई गैसे सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 144.50 रुपये, 149 रुपये, 145 रुपये और 147 रुपये अधिक देने पड़ेंगे, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा |