भारत ने कोविड-19 टीकाकरण में रचा इतिहास, 100 करोड़ का ऐतिहासिक लक्ष्य किया हासिल

Ten News Network

भारत ने आज कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण में सेंचुरी बना ली है। सरकार की कॉविन वेबसाइट के अनुसार, 70 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। और साथ ही 29 करोड़ लोगों को पूरी खुराक मिल चुकी है। इसमें से सबसे अधिक खुराक देने वाले पांच राज्य में पहले उत्तर प्रदेश है, इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं।

देश के 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने इतिहास लिखा है। और साथ ही डॉक्टरों, नर्सों और टीकाकरण से जुड़ा काम करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार। #VaccineCentury

इसके साथ ही नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के लिए 100 करोड़ अरब खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है, भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के नौ महीनों में इस टारगेट को पाना एक उपलब्धि है।

डॉ पॉल ने कहा “केवल 30% से अधिक भारतीयों ने दोनों खुराक के साथ टीकाकरण किया, लगभग 10 करोड़ व्यक्ति अब रहते हैं, उन्हें दूसरी खुराक मिलनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें नहीं मिली। यह अब अधूरा काम है जिसे हमें पूरा करना होगा, और उन व्यक्तियों को उनकी दूसरी खुराक लेने के लिए रिमाइंडर भेजना होगा,” ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.