नई दिल्ली :– दिल्ली के शांगरिला होटल में ‘एकल के राम’ कार्यक्रम का आयोजन “एकल भारत लोक शिक्षा परिषद” के द्वारा किया गया। वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के तौरपर ईपीसीएच के महानिदेशक और चेंअरमन इंडिया एक्स्पो मार्ट डॉ राकेश कुमार शामिल हुए ।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा अपनी स्वर में शिक्षा में भगवान राम की प्रासंगिकता, उनके कुशल प्रबंधन कौशल और राम राज्य, राम आचरण की प्रासंगिकता से जुड़े कुछ तथ्यों को आम लोगों के सामने रखा । कुमार विश्वास ने बताया कि आज के समय में भगवान की बात करना क्यों जरूरी है और कैसे उन्हें हम अपने जीवन मे उतार सकते है।
कार्यक्रम में सुभाष सी. अग्रवाल (सीएमडी, एसएमसी ग्रुप एवं चेयरमैन , सीएसआर समिति) ने “एकल ” पर बात करते हुए इसकी विशेषता पर विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम गांव को, गांव से आने वाले बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते है। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और पढ़ाई के लिये प्रेरित करके एक बेहतर नागरिक बनाने के लिए दृढ़संकल्प है। इसी कड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास अपनी बात पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ राकेश कुमार (डायरेक्टर जनरल, ईपीसीएच और चेअरमन इंडिया एक्स्पो मार्ट ने एकल एवं भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा संस्था के मुख्य दानदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। एकल की भावना से प्रेरित हो कर तथा प्रभावित हो कर डॉ राकेश कुमार ने इंडिया एक्स्पो मार्ट से 10 विद्यालयों का तथा राजेश जैन ने एक विद्यालय के लिए दान कार्यक्रम स्थल में दिया।
डॉक्टर राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा “एकल भारत लोक शिक्षा परिषद” बेहद अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होंने 10 स्कूलों को गोद लिया है। आने वाले समय में और भी स्कूलों को गोद लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कुमार विश्वास की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास ने राम को लेकर बेहतरीन बातें लोगों को बताई हैं, जो कि लोगों के जीवन में बेहद उपयोगी साबित होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राम धर्म भी है कर्म भी है मोक्ष भी है।पुरुषार्थ से जो अर्थ अर्जित हो वह परमार्थ में समर्पित हो उसका नाम एकल है। यदि पुरुषार्थ से अर्जित धन परमार्थ में समर्पित नहीं हुआ तो उसका कोई अर्थ नहीं है। एकल एक है लेकिन इसके लाभ अनेक है। ग्रामीण और आदिवासी परिवारों के बच्चों को सेवा ही सच्ची समाज की सेवा है।शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को एकल अभियान से जोड़ना और आम जनता को इस बात से अवगत कराना है जो ये संस्था कर रही है , साथ इस संस्था का काम काफी ज्यादा सराहनीय है , जो कोई भी नही कर सकता है ।
डॉ राकेश कुमार ने कहा कि एकल भारत अभियान देश के ग्रामीण क्षेत्रो को मजबूत बनाने के लिए दिन रात काम कर रहा है और इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकल से जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास कर रहा है , क्योंकि ग्रामीण इलाकों और गरीब बच्चों के पास भी पढ़ाई और जीवन स्तर सुधारने के लिए पहल होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में शहर से एकल भारत अभियान के डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ.एएस प्रसाद, अनुराधा वार्ष्णेय, डॉ. उमेश पालीवाल, सुरेंद्र गुप्ता, ध्रुव रुइया, डॉ. अवध दुबे, सुरेश झाझरिया और प्रकाश कनौडिया आदि जुड़े रहे।
Photo Highlights of Ekal Ke Ram – Bharat Lok Shiksha Parishad New Delhi