भारत ने पेश की दोस्ती की मिसाल, पड़ोसी देशों को मुफ्त में दी वैक्सीन

Ten News Network

भारत ने हमेशा से ही विश्व बंधुत्व के विचार को दुनिया भर में प्रेषित किया है, एक बार फिर से भारत ने अपनी विश्व बंधुत्व की भावना को सारी दुनिया के सामने प्रस्तुत करते हुए अपने कई पड़ोसी देशों को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराने का कार्य कर दिखाया है।

 

भारत सरकार के विदेश मंत्रलय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक हमारे देश द्वारा बहरीन,मालदीव, म्यांमार,भूटान, मॉरीशस, सेशेल्स आदि पड़ोसी देशों को 55 लाख वैक्सीन की खुराकें मुफ्त में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

 

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत द्वारा ओमान को वैक्सीन की एक लाख खुराकें, कैरेबियाई समुदाय को पांच लाख और निकारागुआ व प्रशांत द्वीपीय देशों को दो-दो लाख खुराकें उपलब्ध कराईं जाएंगी।

 

बता दें कि भारत द्वारा मोरक्को, ब्राजील और बांग्लादेश जैसे कुछ देशों में वैक्सीन का निर्यात भी किया गया है। इसके साथ-साथ भविष्य में
दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, सऊदी अरब और मंगोलिया में भी भारतीय वैक्सीन पहुंचकर कोरोना महामारी को समाप्त करने में इन तमाम देशों की मदद करेगी।

 

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बनी वैक्सीन अन्य देशों के लिए भी सफल साबित हो रही है, हमारे देश की वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बेहद अधिक है, आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वैक्सीन में 70 फीसद का उत्पादन भारत में होता है। जिसके चलते कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सारी दुनिया भारत की भूमि को संभावनाओं की दृष्टि से देख रही है, और उम्मीद कर रही है कि कोरोना से लड़ने में भारत विश्व भर की मदद करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.