आई टी एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल गया
आई टी एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में दिनाक 09 02 2014 को इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल गया। यह टूर्नामेंट दिनाक १ फरवरी २०१४ से प्रारम्भ हुआ था। आई0टी0एस0-इन्स्टीट्यूट आॅफ मैंनेजमेंट हर वर्ष इस प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करता है जिसका उद्धेश्य मैनेजमेंट शिक्षा के छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि बनाये रखना है। इस टूर्नामेंट में कुल ७ मैच खेले गए जो नोकआउट पद्धति पर खेले गए । हर मैच १५ ओवर की पारी खेली गयीं।
इस टूर्नामेंट में आई0टी0एस0-इन्स्टीट्यूट आॅफ मैंनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा, आई0टी0एस0-मैनेमेंट एण्ड आई0टी0 इन्स्टीट्यूट, मोहन नगर . जी0एल0 बजाज, गे्रटर नोएडा, आर0मी0 इन्स्टीट््यूट, गे्रटर नोएडा, एवं एक्कूरेट इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा, की टीमों ने भाग लिया।
सेमी फाइनल में पहुँचने वाली चार टीमें आई टी एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट – जी एल बजाज – आई टी एस मोहन नगर और एकयूरेट कोलेजों से थीं।
दिंनाक 09 02 2014 को खेले गए फ़ाइनल में आई टी एस मोहन नगर और जी एल बजाज की टीमें पहुचीं। जी एल बजाज कि टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करनें का निर्णय लिया। इस टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की एवं 12 ओवरों में 75 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जी एल बजाज की टीम से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे अंकुर जिन्होंने 28 रन बनाये। आई टी एस मोहन नगर कि टेम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे कौशिक इन्होने मात्र 2ण्4 ओवर्स में 9 रन देकर 5 विकेट लिए।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए आई टी एस मोहन नगर की टीम नें 37 रन बनाये और जी एल बजाज की टीम विजेता रही। आई टी एस मोहन नगर की टीम में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ थे सौरभ । जी एल बजाज की टीम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे बाबुल जिन्होनें 3 विकेट लिये।
इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री सुप्रभात राव ने शिरकत की जो कि ऍफ़ एम् जे सिलिंडर्स लिमिटेड कंपनी के बिज़नस डेवलपमेंट विभाग के वाइस प्रेसिडेंट हैं। श्री सुप्रभात राव ने विजेता टीम को ए एवं आई टी एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक डॉक्टर एस पी सिंह उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। फ़ाइनल में मैंन आफ थे मैच की ट्राफी जी एल बजाज के अंकुर के नाम रही जिन्होंने सर्वाधिक २८ रन बनाये। दोनों ही टीमों के हरेक सदस्य को भी ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाडिओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस उन्हें आई टी एस इंस्टिट्यूट में इस उपलक्ष में आकर हर्ष हुआ है एवं छात्रों के उत्साह से उन्हें ख़ुशी हुई है। उन्होंने दोनों टीमों के छात्रों को बधाई दी। संस्था के निदेशक डॉक्टर एस पी सिंह ने टूर्नामेंट के समापन भाषण में इस टूर्नामेंट मि शामिल हुई सभी टीमों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस टूर्नामनेट के सभी मैचों में बड़े कांटे कि टक्कर देखी गई और सभी आठ टीमों ने अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्री सुप्रभात राव की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Comments are closed.