आईएसएस ने ली ईरान में हमले की जिम्मेदारी, 17 लोगों की हुई थी मौत
ROHIT SHARMA
ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हमला करके 17 लोगों की हत्या करने वाले सभी पांच आतंकी ईरानी मूल के थे लेकिन उन्होंने इराक व सीरिया में ट्रेनिंग ली थी। हमला ईरान की संसद और दिवंगत धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहल्ला खोमैनी के मकबरे पर हुआ था। हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है।
जिसको लेकर आज दिल्ली के मुसलमानों और अन्य धर्मों के विभिन्न संप्रदायों के सैकड़ो लोगों ने आइएस का पुतला फूका कर प्रदर्शन किया | साथ ही मौलाना मोहम्मद क़ासिम का कहना है की जिस तरह आतंकियों ने तेहरान में हमला किया है उसका पुरे देश के मुसलमान संगठन आइएस का विरोध करते है |