बडे पैमानें पर हो रहा अवैध खन्न का कार्य।
डीएमआईसी की 8 सौ एकड जमीन पर बडे पैमाने पर माफियां मिटटी का अवैध खन्न कर रहे है। यह मिटटी खन्न उन गांवों की जमीन पर किया जा रहा है। जहां पर डीएमआईसी प्रोजेक्ट के तहत मल्टीमाॅडल लोजेस्टेकि हब, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के अलावा सेंट्रल पार्क, बायोटेक पार्क इंडस्ट्री, एजूकेशनल नॉलेज सेंटर आदि बनाए जाने ंप्रस्तावित है। इन प्रोजेक्टों के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पाली,पल्ला, कटेहरा, चिटहरा, बोडाकी गांवों की जमीन किसानों से डायरेक्ट खरीद रही है। इन गांवों में अथॉरिटी ने कई सौ एकड जमीन डायरेक्ट खरीद ली है। इस जमीन पर मिटटी माफियाओं की नजर गड गई है। मिटटी माफियां इस जमीन पर बडे पैमाने मिटटी का अवैध खन्न करने में लगे है। सेकडों की संख्या में टैक्टर ट्राली, डंफर,जेसीबी मशीने रात दिन मिटटी खन्न करने में लगी है। मिटटी में लगे टैक्टर ट्राली, डंफर के रात दिन गांवों के रास्तों में चलने के कारण सडके भी टूट गई है। हाल ही में हुए बरसात में सडके उखड कर गढे हो गए है। जिससे लोगों को निकलन मुशिकल हो गया है। सबसे बडे पैमाने पर मिटटी खन्न कटेहरा,चिटहरा पाली,पल्ला की जमीन पर किया जा रहा है। इन गांवों में डीएमआईसी की जमीन पर दस-दस फिट के गडढे हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार हो रहे अवैध मिटटी खन्न की शिकायत और इसे रोकेने के लिए दादरी कोतवाली प्रभारी से लेकर दादरी रेलवे रोड चैकी इंचार्ज,सीओ ,एसपी देहात तक से की है। लेकिन पुलिस ने कोई कदम नही उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में भी अधिकारियों से कई बार कहा है लेकिन अभी तक कोई कठोर कदम नही उठाया है। यही हाल रहा तो डीएमआईसी की पूरी जमीन गहरे खाल में तबदील हो जाएगी। किसान राम सिंह ने बताया कि कटेहरा में तो दादरी रेलवे स्टेशन की साईड में डीएमआईसी की जमीन पर अवैध खन्न अधिक पैमाने पर किया जा रहा है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.