श्रीनिवास से पूछताछ मामले में कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना , कहा – फरिश्तों के यहाँ करवा रही है रेड

Ten News Network

नई दिल्ली :– कोरोना संकट के इस दौर में सोशल मीडिया पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी काफी चर्चा में हैं। इस बीच आज द‍िल्‍ली पुल‍िस ने श्रीनिवास से पूछताछ की तो कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इसपर रिएक्ट किया।

 

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इशारों में सरकार पर तंज कसा।

 

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी और शाह के राज में पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है. रेड राज का बोलबाला है. मदद करने वाले फरिश्तों को मोदी सरकार शिकार बना रही है. सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संकट में व्यक्ति ठोकर खा रहा है, देश त्राहि त्राहि कर रहा है. ऐसे में श्रीनिवास के घर पर रेड कर सरकार ने शर्मनाक उदाहरण पेश किया है।

 

कांग्रेस के के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यूथ कांग्रेस सहायता कर रही है, तब रेड की जा रही है. माफ कीजिये पिशाच की भांति ये क्रूर सरकार मदद करने वालों को निशाना बना रही है. मोदी सरकार झूठ बोल रही है. वो बौखला गई है।

 

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि जब चोरी पकड़ी गई तो झूठे बहाने बना रहे हैं. क्या नड्डा की पड़ताल हुई है, तेजस्वी सूर्या की पड़ताल हुई है. मदद करने वालों फरिश्ते को शिकार बना रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि क्या पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय, आरएसएस मुख्यालय पर छापा मारा. अब वे कह रहे हैं कि हम गैर कांग्रेसियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

 

वहीं, यूथ कांग्रेस के नेता पर रेड को लेकर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि- बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है. इससे पहले राहुल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत नहीं झेल सकता. वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.