Kapil Mishra AAP Minister said promised Delhi will not face water problem.
Video [youtube https://www.youtube.com/watch?v=5NN5N9frOIA&w=420&h=315]
नई दिल्ली। जल संकट के खतरे को देखते हुए आज दिल्ली सचिवालय में एक आपात बैठक भी बुलाई गई। बैठक के बाद टरिज्म मिनिस्टर और दिल्ली जलबोर्ड के चेयरमेन कपिल मिश्रा ने जानकारी दी की जल बोर्ड अधिकारियों की वीकेंड छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि जल बोर्ड का कंट्रोल रूम हालात पर नजर रखे हुए हैं और पानी की कटौती शुरू कर दी गई है। हरियाणा में जारी जाट आंदोलन की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली की सप्लाई प्रभावित होनी शुरू हो गयी है जितने भी primary usi है , आज ही सुप्रीम कोर्ट जायेंगे सोनिया विहार और भागीरथी पलानी प्रभावित नही होंगे 60 % पानी की सप्लाई प्रभावित पानी देने की लिए भी नही है सगम और कल सुबह तक थोड़ी थोड़ी पानी की सप्लाई जायेगी । आगत हरियाणा से पानी नहीं आता तो गंभीर स्तिथि हो जायेगी। मुनक कैनाल का गेट खुलता भी है तो पानी की दिक्कत रहेगी ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.