नई दिल्ली :– पंजाब में आगे साल चुनाव होने वाले है , जिसको लेकर हर पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वही दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चंडीगढ़ में बड़े एलान किए है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पंजाब में चुनाव जीतने पर हर पंजाबी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा पंजाब में पुराने सभी बकाया घरेलू बिल माफ करने और 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया गया। उन्होंने पंजाब में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम करने की बात कही।
आपको बता दें कि केजरीवाल के इस वादा से पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार से बिजली फ्री देने की संभावना तलाशने का दबाव बनाया था , ऐसे में माना जा रहा है कि 2022 का चुनाव बिजली के जरिए सत्ता की रौशनी हासिल करने की है।
केजरीवाल ने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली से पंजाब के 80 फीसदी लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। ये केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं जो 5 साल में पूरे नहीं हुए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों के बिल आज हजारों-हजारों बिल आ रहे हैं और न जमा करने पर कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं।
बता दें कि 2022 में पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने बिजली पर जोर देना शुरू कर दिया है। वे इसे चनावी मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी हुआ है। पंजाब में फिलहाल 96 लाख बिजली उपभोक्ता है और महंगी बिजली के कारण सभी राजनीतिक पार्टियां इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कवायद में जुट गई है।