दिल्ली में प्रदूषण ख़तरनाक स्तर तक बढ़ा; केजरीवाल सरकार ज़िम्मेदार: गोयल
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, 2019: सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ खोखली घोषणाएं और विज्ञापनों में जनता का पैसा बर्बाद करने में लगी है दिल्ली के विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं है दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगो का दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है लोगो को जहरीली हवा लेनी पड़ रही है और दिल्ली सरकार सो रही है सफर और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा कहते है कि वायु की गुणवत्ता 463 पहुंच गयी है जबकि 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। PM 10 – 515 के ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
गोयल ने कहा कि जब सबको पता है कि दिवाली पर ज्यादा प्रदूषण होता है तो केजरीवाल को कुछ महीने पहले एक्शन-प्लान तैयार कर लेना चाहिए था कि इसका समाधान कैसे करे पर केजरीवाल तो सिर्फ लोगो को बेवकूफ बना रहे है अखबरों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रहे है केजरीवाल ने फ्लॉप लेज़र शो में भी जनता के करोड़ो रुपये बर्बाद कर दिए. जबकि केवल 5000 लोग आये और उस से प्रदूषण पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा।
गोयल ने कहा जो एक हजार इलेट्रिक बसें आनी थी वो कहाँ है जो पेड़-पौधे लगने थे वो कहाँ है छिड़काव भी नहीं हुआ, स्मोक टावर लगने थे वो कहाँ है केजरीवाल सरकार ने 5 साल कुछ नहीं किया। गोयल ने कहा कि केजरीवाल से जानना चाहता हूँ कि आगे प्रदूषण को रोकने के लिए वो क्या करेंगे। उनके पास कोई प्लान है भी की नहीं।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने पांच साल कुछ काम नहीं किया वो हर काम में विफल रही है अब वो वोट बैंक की राजनीती कर रही है सिर्फ विज्ञापन और जनता का पैसा बर्बाद करने के लिए ऑड -ईवन का भी वो नाटक कर रहे है । वो सोचते है कि सिर्फ चुनाव से दो महीने पहले वो मुफ़्त की घोषणाएं करके वोट हासिल कर लेंगे पर 2015 के बाद वो एक भी चुनाव नहीं जीते। गोयल ने कहा 5 साल काम नहीं किया इसलिए मुफ़्त की घोषणाएं करनी पड़ रही है चाहें वो 200 यूनिट फ़्री बिजली हो या बुजुगों की यात्रा या अब महिलाओ का बसों में मुफ़्त सफ़र।
गोयल ने कहा घोषणाएं 5 साल पहले क्यों नहीं की अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तब क्यों घोषणाएं हो रही है क्योकि ये केवल चुनावी स्टंट है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.