योग दिवस के उपलक्ष्य में केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया तोहफा, योग एवं मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर किया शुरू

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कल विश्व योग दिवस है , इस दिवस के उपलक्ष्य में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए योग एवं मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल ने उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के बाद योगा करने वाले लोगों को दिल्ली सरकार मुफ्त में योगा इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराएगी। अभी हमारे पास 450 योगा इंस्ट्रक्टर हैं।

दिल्ली सरकार ने मेडिटेशन और योग विज्ञान में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया था, जिसमें लगभग 450 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से ये प्रशिक्षक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोगों को नि:शुल्क ट्रेनिंग देंगे।

उन्होंने आगे कहा की योग के लिए एक बजट तय किया जाएगा। दिल्ली में योग को जन आंदोलन बनाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में योगा और मेडिटेशन को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आज नए योगा केंद्र की शुरुआत की गई है। महामारी के इस दौर में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरूरी है। कोरोना काल में योगा का काफी महत्व है। कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी का होना जरूरी है। कोविड के बाद एक्सरसाइज और मेडिटेशन की सख्त जरूरत है, हम लोगों को प्राणायाम सिखाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.