नई दिल्ली :– दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑडिट टीम का गठन किया था , जिसकी रिपोर्ट ऑडिट टीम ने पेश की , उस रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा हुआ , जिसके बाद बीजेपी पार्टी केजरीवाल पर लगातार निशाना साध रही है।
इसी कड़ी में आज बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ऑक्सीजन को लेकर जिस प्रकार की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने की, उसका आज पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत को 4 गुना बढ़ाकर बताया गया। अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर अफेक्टेड हुए।
क्योंकि सभी जगह से ऑक्सीजन की मात्रा काट कर दिल्ली भेजना पड़ा था। दिल्ली सरकार द्वारा 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत बताई गई, जिससे ऑक्सीजन टैंकर सड़क पर खड़े रहे। अगर ये ऑक्सीजन दूसरे राज्यों में उपयोग होती तो कई लोगों की जान बच सकती थी।
यह अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया जघन्य अपराध है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, इसके लिए अरविंद केजरिवाल जिम्मेदार हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि हम आशा करते हैं सर्वोच्च न्यायालय में वो जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और जो अपराध उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा।100% विज्ञापन और जीरो प्रतिशत कोविड मैनेजमेंट, इस फार्मूला पर अरविंद केजरीवाल काम कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने 1,000 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन पर खर्च किये हैं। सबसे बड़ी बात अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन को लेकर 4 गुना झूठ बोला है। हिंदुस्तान की राजनीति में पहली बार 4 गुना झूठे साबित हो रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , ये छोटी बात नहीं है , अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना होगा।