#kolkatatragedy FLYOVER GIVES IN 10 DEAD, 150 LIKELY UNDER THE DEBRIS – UPDATES
कोलकाता में फ्लाई ओवर गिरने से 10 की मौत, 150 लोगों के दबे होने की आशंका कोलकाता.पश्चिम बंगाल की राजधानी में गुरुवार को अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाई ओवर गिर गया। अभी तक कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। हादसा गणेश टॉकीज के पास हुआ है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू में जुटी है। अभी भी 150 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। ये फ्लाई ओवर कोलकाता से हावड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर बन रहा था। इसका नाम विवेकानंद ब्रिज है।
– ब्रिज का जो हिस्सा ढहा है, उसकी ढलाई बुधवार रात में हुई थी।
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त 12.25 बजे हादसा हुआ वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे।
– फ्लाई ओवर को बनाने का काम पिछले तीन साल से चल रहा था।
– एक चश्मदीद ने बताया कि जैसे ही ब्रिज का बड़ा हिस्सा भर-भराकर गिरा, लगा कि भूकंप आ गया।
– सीपीएम संसाद मोहम्मद सलीम ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर क्यों ब्रिज का काम दिन में किया जा रहा था?
– टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।