New Delhi: जदयु के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को PM मैटेरियल बताया है। उन्होंने JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा कि नीतीश कुमार में PM बनने के सारे गुण है। वह प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं,लेकिन फिलहाल वे प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं हैं।
कुशवाहा ने कहा कि “मैंने तो पहले हीं कहा था कि नीतीश कुमार PM मैटेरियल है।अभी हमलोग फिलहाल NDA के साथ हैं।NDA के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी हैं तो नीतीश कुमार की कोई दावेदारी नहीं है,लेकिन भविष्य के बारे में कोई कुछ नही जानता, कुछ भी संभव है।
उपेंद्र कुशवाहा से जब पुछा गया कि ललन सिंह ने जो बयान दिया था कि कई ऐसी पार्टियां हैं जो कि नीतीश कुमार के चेहरे को पसंद नहीं करती है, तो कुशवाहा ने कहा कि हाँ यह बात बिल्कुल सही है।
राहुल गांधी की उम्मीदवारी पे उपेंद्र ने कहा कि हमलोग NDA का हिस्सा हैं, UPA में कौन उम्मीदवार है इससे हमें कोई फर्क नही पड़ता।
पूरे भारत मे ‘मिशन नीतीश’ चलाया जाएगा:
कुशवाहा ने बताया कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे भारत मे ‘मिशन नीतीश’ के तहत एक एजेंडा चलाया जाएगा।इसके तहत पूरे देश मे नीतीश कुमार के व्यक्तित्व का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
अभी कोई प्लानिंग नहीं है, लेकिन भविष्य में कोई बड़ी बात नहीं:
उपेंद्र ने कहा कि फिलहार हमारे पास कोई नंबर नही है, लेकिन भविष्य में इससे इनकार नही किया जा सकता कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नही बनेंगे। लेकिन यह भविष्य की बात है, फिलहाल हमलोग नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई नम्बर नहीं जुटाने जा रहे हैं। NDA के नेता अभी नरेंद्र मोदी हीं हैं और हमलोग उन्ही के साथ हैं।