Latest news update on #shipramalik #fashion designer from #noida

Breaking UP

नोएडा से लापता फैशन डिज़ाइनर शिप्रा मलिक होटल से बरामद

सोमवार को नोएडा से लापाता शिप्रा मलिक को पुलिस ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के एक होटल से बरामद किया है. फिलहाल डीआईजी लक्ष्मी सिंह खुद उनसे पूछताछ कर रहीं है. थोड़ी देर में शिप्रा मलिक केस को लेकर पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करेगी.
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक शिप्रा को एक होटल से बरामद किया है. फिलहाल अभी पुलिस गोपनीयता बरत रही है और कुछ भी नहीं बता रही है कि उसका अपहरण किस परिस्थितियों में हुआ था.

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने शिप्रा के दो भाइयों और उनके दोस्तों से पूछताछ की थी जिसके बाद उसकी बरामदगी हुई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.