देश में 63 दिन बाद कोरोना का आंकड़ा आया 1 लाख के नीचे, पिछले 24 घंटो में 86,498 मामले, 2123 मौतें
Ten News Network
नई दिल्ली : देश में धीरे-धीरे थम रहा है कोरोना का कहर, 63 दिन बाद आखिरकार देश में एक लाख से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसको देखते हुए लोगों को राहत की सांस मिली है। अगर हम पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,498 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 2123 मरीजों ने कोरोना से जंग हारकर अपनी जान गंवाई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर कुल 2,89,96,473 हो गई है। वहीं, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,03,702 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,82,282 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।
देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 33,64,476 लोगों ने टीकाकरण कराया है। अब कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या बढ़कर 23,61,98,726 हो गई है। देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की दर अब घटकर 4.5% पर आ गई है। जो कि राहत की खबर है।