दिल्ली में ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. डॉक्टर असीम गुप्ता ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे ।

आपको बता दें कि उन्हें इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वो आईसीयू में थे. अब उनकी मौत हो गई. असीम गुप्ता एनैस्थिसिया के डॉक्टर थे ।

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन वृद्धि का डरावना रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 410 संक्रमितों की जान गई है ।

वहीं, दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 2948 नए मामले रिकॉर्ड हुए. राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हजार 188 तक पहुंच गई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 2558 तक पहुंच गया है ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने करोना वायरस के खिलाफ जबरदस्त जंग छेड़ रखी है. हम पांच हथियारों से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.