LOVERS POLICING DONE AT CITY PARK GREATER NOIDA BY MAHILA SHAKTI SAMAJEEK SAMMITTEE

सिटी पार्क में शनिवार को महिलाओं द्वारा प्रेमी युगलों के खिलाफ चलाए गए अभियान और उनके साथ की गई मारपीट का मामला रविवार को दिन भर सुर्खियों में रहा। महिला शक्ति सामाजिक संस्था के इस कृत्य की अधिकांश लोगों ने निंदा की है और आरोप लगा रहे हैं कि महिलाओं ने कानून को अपने हाथ में लिया। जिसकी शिकायत पुलिस को भी मिल रही है। लिहाजा पुलिस ने संस्था के खिलाफ प्रिवेंटीव एक्शन लेने का ऐलान किया है और यदि कोई लिखित शिकायत करता है, तो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।

LOVERS POLICING DONE AT CITY PARK GREATER NOIDA BY MAHILA SHAKTI SAMAJEEK SAMMITTEE
महिला शक्ति सामाजिक संस्था का कहना है कि सिटी पार्क ही एकमात्र ऐसा पार्क जहां पर सभी शहरवासी घूमने टहलने आते हैं। लेकिन सिटी पार्क में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को इस अभियान की शुरूआत की गयी थी लेकिन शनिवार की शाम करीब 5 बजे महिलाएं एक बार फिर प्रेमी युगलों को सबक सिखाने सिटी पार्क पहुंच गईं। इस दौरान महिलाओं ने एक प्रेमी युगल को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को मीडिया में आने के बाद रविवार को महिलाओं द्वारा चलाए गए अभियान की चारों तरफ निंदा हो रही है।सेक्टर 36 मे रहने वाली षिक्षिका विनेष नागर का कहना है कि संस्था को किसने अधिकार दे दिया कि वह सरेआम लड़की और लड़कों की पिटाई करे सेक्टर गामा मे रहने वाली सरिता ने थी संस्था के कार्य की निंदा की है सेक्टर अल्फा मे रहने रहने वाली रेखा देवी ने भी संस्था की कार्यषैली पर सवाल उठाये है ओकर कहा कि ऐसी सस्ंथा पर पुलिष प्रषासन को बैन लगाना चाहिए यो तो सरेआम गुण्डागर्दी कर रही है फिर काह की समाज सेवा ऐसे लोग अपना नाम कमाने के चक्कर मे है जिससे इनका नाम अखवारो मे छप सके । जिससे संस्था को जवाब देना भारी पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा के लोगो मे काफी आक्रोष है मामला काफी तूल पकड रहा है।लोग पूछने लगे हैं कि आखिर एक संस्था को किसने अधिकार दे दिया कि वह सरेआम लड़की और लड़कों की पिटाई करे एक दी। यह मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस भी बीच में आ गई। एसपी देहात डाॅक्टर ब्रिजेश सिंह का कहना है कि महिलाओं ने कानून को अपने हाथ में लिया है। महिलाओं को कोई अधिकार नहीं है कि वे किसी की सरेआम पिटाई करें। उनका कहना है कि महिलाओं के खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लिया जाएगा।

 

DSC_8194 copy

महिलाओं के खिलाफ यदि कोई लिखित शिकायत करता है, तो उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं, संस्था की अध्यक्ष रूपा गुप्ता का कहना है कि प्रेमी युगलों को पीटने का अधिकार उनके पास नहीं है। पुलिस ने उन्हें सहयोग देने का वादा किया था। पुलिस के कहने पर ही वे पार्क में गई थीं। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई। प्रेमी युगलों ने काफी अश्लीलता की थी जिसके बाद उनकी पिटाई की गई। रूपा गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने उन्हें धोखा दिया है।

 

DSC_8196 copy

Comments are closed.