नॉलेज पार्क पुलिस ने 15 लाख की लूट का किया खुलाशा : दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

25
नाॅलेज पार्क पुलिस ने बीती रात मुखविर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार शातिर लुटेरो के पास से 1 पिस्टल 32 बोर की 1 देशी तमंचा 315 बोर का 2 खोका कारतूस व 5 जिन्दा व दो लाख आठ हजार दो सौ साठ रूपए नगद, व एक करोला कार, एक पल्सर मोटरसाईकल बरामद की है । पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दर्जनों लूट की घटनाओ को अंजाम दिया है। नॉलेज पार्क में हुयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देहात संजय सिंह ने बताया कि बीते 11 दिसंबर को बदमाशों ने लेबर कॉन्ट्रेक्टर धीरेंद्र भाटी से हथियार के बल पर 15 लाख रूपए लूट लिया थे । इस घटना की जांच कर रही थाना नाॅलेज पार्क पुलिस ने बीती रात लूट की घटना को अंजाम देने वाले श्यामवीर पुत्र संतराज निवासी कनारसी थाना दनकौर व राजेश शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी सलेमपुर गुर्जर थाना दनकौर को गिरफ्तार किया है । इनके पास से पुलिस ने ठेकेदार से लूटी गयी 15 लाख रूपए की रकम में से दो लाख आठ हजार दो सौ साठ रूपए बरामद कर लिए है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र व एक सलेमपुर में 40 हज़ार की लूट की थी। इनका एक साथी अंकित अभी फरार है। वहीँ दूसरा साथी वेदू ने सूरजपुर कोर्ट में अपनी जमानत तोड़वा कर सरेंडर कर दिया है

Comments are closed.