दिल्ली की विख्यात लव-कुश रामलीला में 2018 में भी सजेगा सितारों से भरा मंच, जानिए टीवी-फिल्मों की कौन सी बड़ी हस्तियाँ निभाएंगी कैसे किरदार :
ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI
नई दिल्ली :– दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन का 10 अक्टूबर को आगाज कर दिया जाएगा। भले ही रामलीला मंचन के लिए अभी करीब पाँच माह का वक्त बचा हो, लेकिन दिल्ली में रामलीला कमेटियों ने रामलीला मंचन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को लव-कुश रामलीला कमेटी ने लाल किला मैदान में होने वाली रामलीला में मंचन करने वाले कुछ प्रमुख कलाकारों की घोषणा करी ।
आपको बता दे की लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की लाल किला मैदान की लव कुश रामलीला में इस बार भी नए इतिहास रचे जाएंगे| फिल्म अभिनेता शाहबाज खान जहां रावण का चुनौतीपूर्ण रोल निभाएंगे , वही राम के प्रमुख किरदार को छोटे परदे के जाने-माने अभिनेता अंगद हसिया निभाएंगे | साथ ही उनका कहना है की इस बार भी राजनैतिक तौर पर रामलीला मंचन में दिल्ली विधानसभा के विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता भगवान शिव के पिता ऋषि अत्री की भूमिका में दिखाई देंगे |
वही दूसरी तरफ टीवी स्टार शिल्पा रायजादा सीता की भूमिका निभा रही है , जबकि प्रख्यात फिल्म अभिनेता रजामुराद को इस बार सुभाहु के किरदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले लव कुश रामलीला द्वारा की गई रामलीला मंचन में फिल्म अभिनेता रजामुराद ने अहिरावण , कुंभकरण और राजा जनक के रोल निभा चुके हैं | एक और बड़ी बात यह है कि जाने-माने पहलवान दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह इस बार रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाएंगे।
साथ ही लव कुश रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रेरणा द्विवेदी कैकयी और पायल गोगा कपूर को त्रिजीटा के रोल के लिए चुना गया है | इस बार भी चुनिंदा फिल्म स्टारों और राजनेताओं ने मंचन के प्रति उत्साह जताया है , पिछले वर्ष भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अंगद का रोल निभाया था , केंद्रीय मंत्री विजय सांपला निशादराज बने थे | वही दशहरा पर्व 19 अक्टूबर को बनाया जाएगा | इस बार रामलीला मंचन में 1200 लोग किरदार निभा रहे है|
वही फिल्म अभिनेता रजामुराद का कहना है की रामलीला मंचन में किरदार निभाना काफी पसंद है , वो रामलीला मंचन में 4 साल से अपना अलग अलग रूप में किरदार निभा रहे है | साथ ही उनका कहना है की इस बार लव कुश कमेटी ने उन्हें सुभाहु के किरदार की जिम्मेदारी सौंपी है , जिसको वह भलीभाति किरदार निभाएंगे |