दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे
ABHISHEK SHARMA
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद करने का आरोप लगाया। इस दौरान ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने भाजपा और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल ने इन्हें किसानों के लिए जेल बनाने से रोका तो आज इन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना रखा है। क्या अब यह पुलिस तय करेगी कि मुख्यमंत्री किससे मिलेंगे और किससे नहीं?
सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट करके रखा है, लोग मिलने जाना चाह रहे हैं पुलिस कह रही है कि आईडी कार्ड दिखाओ। मुख्यमंत्री कैदी हैं जिनसे मिलवाने के लिए पुलिस 2-3 लोगों को लेकर जाएगी?
सीएम ऑफिस कह रहा है कि लोगों को आने दो, लेकिन पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। सीएम से मिलना है या नहीं यह पुलिस तय कर रही है सीएम नहीं? फिर भी बीजेपी और उसकी पुलिस बेशर्मी से कह रही है कि सीम को नजरबंद नहीं किया हुआ है। नजरबंदी/हाउस अरेस्ट और क्या होता है?