नई दिल्ली :– दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा की केजरीवाल पर मिर्च पाउडर के साथ हमला करने वाले आरोपी अनिल कुमार शर्मा भाजपा का कार्यकर्ता है | साथ ही उनका कहना है कि यह हमलावर के फेसबुक से साफ हो गया है , वह फेसबुक पर केजरीवाल को गालियां देता था |
वही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की यह हमला भारतीय जनता पार्टी ने प्लांट किया था | भाजपा उच्च नेतृत्व ने अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची है , एलजी को इस साजिश की जानकारी थी | 24 घंटे के बाद भी एलजी की तरफ से एक ट्वीट या बयान नहीं आया है |
साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर कहा की वह (अनिल कुमार शर्मा) आता है और पैर छूने के बहाने सीएम पर हमला कर देता है | पुलिस कहती है कि उसकी जेब से मिर्च पाउडर गिर गया था |
सिसोदिया ने बताया कि हमलावर के आईडी कार्ड के मुताबिक वह एनडीएमसी के वाईस चेयरमैन के घर के नजदीक रहता है | उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा की दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर यह चौथा हमला है और अभी तक पहले हमले की चार्जशीट दायर नहीं हुई है | ये दिल्ली पुलिस है या भाजपा की लठैत विंग? पुलिस ठीक से कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? कोई आदमी आकर कहता है कि रात को मुझे मारा तो चश्मा लगाकर अजय देवगन के स्टाइल में पहुंच जाते हैं | कैमरे और आपके जवानों के सामने सीएम पर हमला हुआ तो अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं?’
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.