तबियत ज्यादा बिगड़ने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एलएनजेपी अस्पताल हुए भर्ती , कोरोना से है संक्रमित  

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , कोरोना की चपेट में सभी पार्टी के नेता आ चुके है | आपको बता दे की 14 सितंबर को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव हुए थे , जिसके चलते उन्होंने खुद अपने आप को एकांतवास में रख लिया था |

उन्होंने जानकारी दी थी की फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा , लेकिन आज उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी है , जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

आपको बता दे की ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद उनका द्वारा कोविड 19 का टेस्ट करवाया , जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , फ़िलहाल आज उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहाँ उनका उपचार शुरू हो गया है |

मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।

 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे थे , लेकिन कुछ सुधार नहीं हो रहा था | आज ज्यादा तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.