प्रतिष्ठित पब्लिकेशन मैक ग्रॉ हिल ने लांच की इंडिया 2017 ईयरबुक

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

मैक ग्रॉ हिल एजुकेशन इंडिया ने यूपीएससी , राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए लांच की गई इंडिया 2017 ईयर बुक

आपको बता दें की लर्निंग साइंस कंपनी मैक ग्रा हिल एजुकेशन ने यूपीएससी , राज्य सिविल सेवा एवं अन्य  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इंडिया 2017 ईयरबुक का लॉन्च किया है । भारत के केंद्रीय गृह सचिव श्री राजीव महर्षि द्वारा लिखित यह पुस्तक देश के मौजूदा मामलों का संपूर्ण संकलन है । पुस्तक का अनावरण आज दिल्ली के  बीकानेर हाउस में  गृह मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया गया , इस मौके पर मैक ग्रा हिल के एजुकेशन इंडिया के प्रबंधक निदेशक कौशिक बेलानी भी मौजूद थे । वही पुस्तक में महत्व पमर्ण , गणमान्य व्यक्तियों, राज्य नीतियों, सार्वजनिक योजनाओं तथा  अर्थशास्त्र एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित आंकड़ों का संपूर्ण विवरण है । वहीं दूसरी तरफ इस बुक के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय गृह सचिव एवं पुस्तक के लेखक  राजीव महर्षि ने कहा की पुस्तक भारतीय संघ एवं देश के भौगोलिक जानकारी से जुड़े सभी आंकड़ों और पहलुओ का  व्यापक संकलन है । वही सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों को व्यापक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अपनी ओर से यथा संभव प्रयास किया है । मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। वहीं दूसरी तरफ मैक ग्रा हिल एजुकेशन इंडिया के प्रबंध निदेशक  कोशिक बेलानी ने कहा कि इस पुस्तक से यूपीएससी और राज्य सिविल के तैयारी कर रहे विद्यार्थी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगी । हमारे लिए गर्व की बात है कि महर्षि पुस्तक के लेखक हैं मुझे विश्वास है कि इंडिया 2017  विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगी | वही इंडिया 2017  ईयरबुक के लॉन्च के मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  केंद्रीय गृह सचिव एवं पुस्तक के लेखक श्री राजीव महर्षि की काफी ज्यादा प्रशंसा करी वही गृह मंन्त्री राजनाथ सिंह का कहना है कि राजीव महर्षि खुद एक अधिकारी है जो उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से यूपीएससी ,राज्य सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक आसान रास्ता दिखाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.