नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने पर केजरीवाल ने बाजार समेत मेट्रो चलाने की अनुमति दी , मतलब आज से दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
खासबात यह है कि दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो भी आज से खुल गई, करीब डेढ़ महीने बाद लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं , हालांकि इसके लिए कुछ नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी है।
वही आज नियमों का लोगों पर असर होते हुए नहीं दिखा , आपको बता दें की आज सुबह ही जब मेट्रो चली तो नियम टूटे, लोग यहाँ अभी भी मेट्रो में खड़े होकर सवारी कर रहे हैं , जबकि कहा गया है कि 50 फ़ीसदी लोग ट्रेवल करेंगे , वो भी एक सीट छोड़कर बैठेंगे।
डीएमआरसी ने मेट्रो चालू करने से पहले गाइडलाइन जारी कर दी थी, बता दें कि मई की शुरुआती हफ्ते में दिल्ली मेट्रो को रोक दिया गया था , अब फिर से सर्विस शुरू हुई है , आज दिल्ली मेट्रो की सिर्फ आधी ट्रेनें ही सर्विस में आएंगी, अभी मेट्रो 5 से 15 मिनट के अंतर पर स्टेशन से दौड़ेगी ।
बताया जा रहा है कि बुधवार के बाद से दिल्ली मेट्रो की सभी ट्रेनें सर्विस में आ सकती हैं , फिर स्टेशन पर से मेट्रो लगातार मिल पाएगी। दिल्ली मेट्रो ने लोगों से मास्क, सैनिटाइजर , सोशल डिस्टेंसिंग जैस नियमों का पालन करने की अपील की है ।