दिल्ली :– पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे । आपको बता दे कि पिछले करीब 24 घंटे में मोदी दूसरी बार एम्स गए हैं। साथ ही उन्होंने एम्स के निदेशक के साथ बैठक की , जिसमे अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।
वही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत आज लगातार दूसरे दिन भी बेहद नाजुक बनी हुई है और देशभर से तमाम नेता उनका कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स पहुंच चुके है। फिलहाल अभी भी वाजपेयी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
वही दूसरी तरफ वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक नयी जानकारी सामने नहीं आयी है। दरअसल उन्हें गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, सीने में जकडऩ, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।