दिल्ली में 16,000 के पार पहुंचे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 1024 नए मामले

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 792 मामले सामने आने के बाद 1024 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में पहली बार संक्रमण के एक दिन में एक हजार से ज्यादा मामले मिले हैं।

इस वजह से पिछले दो दिन में ही 1816 मामले सामने आए हैं और कुल मामले 16 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली में मृतकों की संख्या 303 से बढ़कर 316 हो गई है।

इस तरह मरने वालों की संख्या 13 बढ़ी है। वहीं 24 घंटे में 231 मरीज ठीक हुए हैं। इससे दिल्ली में अब तक कुल 7495 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पिछले दो दिन से मामले तेजी से बढ़ने के कारण ठीक होने वाले मरीजों की दर 46.03 फीसद पर आ गई है, जो कि करीब 49 फीसद के आसपास पहुंच गई थी।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 16281 मामले आए हैं। इसमें से फिलहाल 8470 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। इनमें से 2196 मरीज 13 अस्पतालों में भर्ती हैं।

जिसमें 197 आइसीयू में हैं। इनमें से 31 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं तीन कोविड हेल्थ सेंटर में 129 व 10 कोविड केयर सेंटर में 496 मरीज भर्ती हैं।

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ घर पर रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , अब तक 4227 मरीज घर मे रहकर अपना इलाज कर रहे है ।

इसका कारण यह बताया जा रहा है कि ज्यादातर मरीजों को कोरोना का हल्का संक्रमण हो रहा है। इससे नए मरीजों को अधिक कोविड केयर सेंटर में भर्ती नहीं किया जा रहा है। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.