देश मे कोरोना का कहर , कोरोना से 24 घण्टे के अंदर 1 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत
Rohit sharma
नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है , पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66 हजार 552 नए मामले सामने आए, जबकि 1,007 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 24 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया है. देश में अब कुल मरीजों की संख्या 24 लाख 61 हजार 190 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 48 हजार 40 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 17 लाख 51 हजार 555 लोग रिकवर हो चुके हैं।
मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. अमेरिका में अबतक एक लाख 70 हजार 415 और ब्राजील में एक लाख पांच हजार 564 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई।