राष्ट्रीय किसान महासंघ ने बताया भाजपा को किसान विरोधी, तैयार की निर्णायक आंदोलन की रणनीति
ROHIT SHARMA
राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा प्रदेश के किसानों की वर्तमान समस्या और दीर्घकालिक समस्याओं को लेकर वर्तमान में उत्पादक किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर मध्यप्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं |
साथ ही दिल्ली में आज राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आते ही धान और गेहूं पर मिलने वाला बोनस समाप्त कर दिया | वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि उत्पादन का मूल्य तय करने का अधिकार नहीं देकर केंद्र सरकार ने किसानों को कर्ज में डुबोकर दिन-प्रतिदिन मरने के लिए छोड़ दिया है | यही एकमात्र कारण है कि देश के किसान प्रतिदिन आत्महत्या करने पर मजबूर हैं | साथ ही शिवकुमार शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त को देश के सभी राजमार्गों पर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा इसके बाद 23 जनवरी 2018 को नई दिल्ली में किसानों की समस्याओं को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी | जिसमें किसान महासंग्राम में देशभर से एक करोड़ किसानों का जमावड़ा देखने को मिलेगा |