मुम्बई राष्ट्रीय रोलर हॉकी व स्पीड प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा से तीन खिलाडी चयनित
ग्रेटर नोएडा से 3 स्केटिंग खिलाड़यों का चयन ठाणे मुम्बई में होने वाली राष्ट्रीय रोलर हॉकी व स्पीड प्रतियोगिता के लिए हो गया है ! ये प्रतियोगिता 9 जनवरी से 12 जनवरी 2014 तक ठाणे मुम्बई में होगी ! ये सभी खिलाडी 7 जनवरी को रवाना होंगे !
इस प्रति योगिता का आयोजन सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त स्कूल गेम्स फेडरशन
ऑफ़ इंडिया द्वारा कि जायेगी !
इन खिलाड़ियो का नेतृत्व गौतमबुद्ध नगर रोलर
स्केटिंग संघ के महासचिव रजनीकांत ठाकुर
द्वारा किया जायेगा ! रजनीकांत ठाकुर ने बताया
कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र
खिलाडी के भविष्य में बहुत काम आयेगे
जो सरकारी नौकरी शिक्षा में 5 % कोटा दिलाएंगे
ये हमारे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है
इनका खिलाड़ियो का चयन मथुरा व करनाल मे
हुआ था !
23 , 25 दिसंबर मथुरा में रोलर हॉकी के लिए अंडर 19 में
प्रियांशु जैन (जी० डी ० गोयनका ग्रेटर नॉएडा )
आकाश रावल (होली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा)
का चयन हुआ !
चयन के लिए उत्तरप्रदेश से १०० से अधिक
रोलर हॉकी खिलाड़ियो ने भाग लिया था !
स्पीड खिलाड़ियो का चयन करनाल में
23 , 24 दिसंबर में ही हुआ था !
देवेश शर्मा (एस्टर पब्लिक स्कूल )
का चयन अंडर 17 वर्ग में हुआ है !
यहा पर भी काफी खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था !
चयन उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग संघ के माध्यम से किया गया !
राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता पुणे 17 जनवरी से 23 जनवरी २०१४ क लिए भी चयन मथुरा में ही किया गया था ! जिसकी फाईनल लिस्ट आनी बाकि है !