महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक के दामाद से NCB ने ड्रग्स मामले में पूछताछ की।

Ten News Network

वर्तमान महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री “नवाब मलिक” के दामाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में पूछताछ जारी कर दी है।

एनसीबी ड्रग्स केस में लगातार नए-नए लोगों को पर शिकंजा कस रही है और जरूरत पड़ने पर कई हाई प्रोफाइल लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
अब एनसीबी द्वारा समीर खान को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. समीर खान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद हैं।

एक ड्रग पैडलर और समीर के बीच हुई कुछ ट्रांजक्शन को नोटिस करने के बाद, समीर खान को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया।

समीर एजेंसी के समक्ष बुधवार को पेश हुए हैं और अभी उनके बयानों को रिकॉर्ड किया जा रहा है।

एनसीबी का मानना है कि किसी ड्रग्स पैडलर के साथ समीर ने आर्थिक लेन देन किया है। इसलिए उन्हें दफ्तर बुलाया गया है।
यह मामला मुंबई में बीते सप्ताह करीब 200 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त करने से जुड़ा हुआ है।

फिलहाल विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर होती दिख रही हैं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अब एनसीपी मंत्री के दामाद पर एनसीबी ड्रग स्कैम मामले में जांच हो रही है, और इसी कड़ी में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नवाब मलिक जवाब दो’।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.