(A GROUP OF EX NCC CADETS OF DELHI DIRECTORATE)
एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी एलुमनी क्लब मनाएगा समारोह
पूर्व कैडेटों के लिए एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2018 का आयोजन
नई दिल्ली, एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी का स्थापना दिवस समारोह मनाएगा। इस मौके पर 15 जुलाई को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूर्व कैडेटों को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2018 भी प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि पहली बार एनसीसी अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सात सदस्यों की एक निर्णायक मंडली ने पूर्व कैडेटों का चयन किया। इसमें पूर्व एनसीसी अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुनील कुमार, चीफ ऑफिसर पीपी सिंह, एंबुलेंसमैन हिमांशु कालिया, जंप रोप फेडरेशन की अध्यक्ष सुनीता जोशी, इंडियन ब्रेवहर्ट्स की अध्यक्ष मोनिषा भाटिया, एएसबीपी के अध्यक्ष दिनेश गोयल और इम्वा अध्यक्ष राजीव कुमार शामिल हैं। एनसीसी में पहली बार उन पूर्व एनसीसी कैडेटों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है जिन्होंने एनसीसी के प्रशिक्षण के दौरान भी उपलब्धियां हासिल की थीं और आज वे अपने-अपने क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर चुके हैं। इसमें सेना, पत्रकारिता, शिक्षा, कला, संस्कृति और अन्य कई क्षेत्रों से पूर्व कैडेट हैं। इसमें मेजर जनल दिलावर सिंह, कर्नल कौशलेंद्र, टीवी न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी, चंद्रशेखर जोशी, डॉ. ज्योति राज, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महाजन, डॉ. ओम प्रकाश यादव, मयंक सिंह, विनीत त्रिपाठी, डीडी स्पोर्ट्स प्रोड्यूसर एल एस रावत, सीईओ उज्जवल चुघ, अनमोल राणा, रीना गोयल सिंह, उप निदेशक राजेन्द्र कुमार, पीएनबी के वरि. प्रबंधक विशाल गौतम, युवा और खेल मंत्रालय के देशराज, माउंटेनमैन राहुल गुप्ता, डीआई विजेन्द्र बघेल, पार्श्व गायक विपिन कुमार और कलाकार रूपचंद आदि का नाम शामिल है। क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार ने बतायाकि इनके अलावा दिल्ली के दो सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों को भी इसमें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसमें लड़कों में जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज को चयनित किया गया है तो वहीं लड़कियों में लक्ष्मीबाई कॉलेज को। प्रेस सचिव सौम्य रॉय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान दो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर को भी सर्वश्रेष्ठ एएनओ के रूप में चुना गया है इसमें किरोड़ीमल कॉलेज के मेजर डॉ. एस के कौशिक और भागिनी निवेदिता कॉलेज की कैप्टन ड़ॉ. परमिन्दर सहगल का नाम शामिल है। प्रशिक्षण सचिव विकास मेहता ने बताया कि मौजूदा कैडेट प्रिया को सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजी के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तो वहीं सर्वश्रेष्ठ जीसीआई का पुरस्कार नीवा सिंह को प्रदान किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर ने बताया कि पिछले तीन महीने के दौरान करीब सात सौ से ज्यादा ऑनलाइन नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसमें से चुनिंदा कैडेटों को निर्णायक मंडली ने इस साल के लिए चयनित किया है और ये सिलसिला आगे भी हर साल यूं ही जारी रहेगा। क्लब के सचिव सीताराम ने बताया कि पुरस्कार समारोह से पहले पूर्व कैडेट अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे।