दादासाहब पफाल्वेफ स्मृति समारोह का आयोजन करेगा ट्ट-िुनवजया कल्याण संस्थान
Saurabh Shrivastavs Tennews
संस्थान वेफ रा-ुनवजयट्रीय अध्यक्ष वेफ-रु39यारी वुफमार मिश्र वेफ दिल्ली स्थित -रु39याकरपुर
आवास पर ट्ट-िुनवजया कल्याण संस्थान की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदे-रु39या वेफ
अमेठी से पधारे वरि-ुनवजयठ साहित्यकार एवं कवि समीर अमेठवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित
रहे। संस्थान वेफ सचिव अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि हाल ही में भारतीय सिनेमा ने
अपना जन्म-रु39याताब्दी व-ुनवजर्या मनाया है। ऐसे में भारतीय पिफल्म उद्योग वेफ संस्थापक
दादासाहब पफाल्वेफ वेफ योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। दादासाहब
पफाल्वेफ उस जुनून का नाम है जो समाज वेफ किसी व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों
में भी मंजिल तक पहँुुचने वेफ लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर संस्थान वेफ अध्यक्ष वेफ-रु39यारी वुफमार मिश्र ने सभी को जानकारी दी
कि आगामी 25 जून को दादासाहब पफाल्वेफ की स्मृति में संस्थान एक समारोह का
आयोजन सभागार, लोक कला मंच, लोधी रोड, नई दिल्ली में दोपहर 2 बजे से
करेगा। इस समारोह में दे-रु39या वेफ अनेक नृत्य समूह कथक नृत्य सहित अन्य लोक
विधाओं में अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों की वुफ-रु39याल
प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।