तीन दिन फैशन प्रेमियों को लुभाने के बाद इंडिया रनवे वीक का समापन

SAURABH SHRIVASTAVA TENNEWS

 

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2017। तीन दिन तक फैशन प्रेमियों को लुभाते हुए इंडिया रनवे वीक का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान पूरे दिन डिजाइनर्स अपना स्प्रिंग समर कलेक्शन पेश करते रहे। पेस्टल पैलेट पहने हुए माॅडल्स और जानीमानी फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रैम्प पर वाॅक किया।

सुप्राची के कपड़े शानदार थे। तकनीकी रूप से उन्नत फैब्रिकेशन और महिलाओं जैसे परिष्कृत और कुछ ह्यूटर। डिजाइनर देल्वी को ड्रामेटिक, बोल्ड लेकिन स्त्रीयोचित इनायत से भरपूर सिल्होट्स में देखना रोमांचक था। प्रियंवदा गोयल के वस्त्र उन युवा, आत्मविश्वास से भरपूर महिलाओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो फैशन को अपनी शर्तों के मुताबिक परिभाषित करना चाहती हैं। बाॅलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे प्रियंवदा की ओर से रैम्प पर उतरीं। पारंपरिक भारतीय परिधानों पर केंद्रित यह लेबल प्रियंवदा के खुद के फैशन बोध और फैशन उद्योग में चमकते उनके रोल माॅडल्स से प्रभावित है। प्रियंवदा गोयल कहती हैं कि हर औरत की जिंदगी में एक खास दिन होता है और मैं उसी से प्रेरित हूं ताकि मेरे परिधान पहनकर अपने खास दिन पर वह महारानी जैसा महसूस कर सकें। इन दिनों इंडो-वेस्टर्न इन दिनों कपड़ों में सबकी पसंद है और हमारे कलेक्शन में यह काफी है। फ्लोवी कट्स, आरामदेह सामग्री और विस्तृत कढ़ाई हमारा कलेक्शन इन सबसे भरा हुआ है। बिना खास प्रयास के महिलाओं को खूबसूरत दिखाना हमारा लक्ष्य है और हम अपने ग्राहकों को पूरे समर्पण के साथ ऐसा कलेक्शन मुहैया कराते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.