एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में ‘कंप्यूटर ऐडेड डिज़ाइन’ विषय पर सैटपा के सहयोग से दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सुभारम्भ किया गया.

आज एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में ‘कंप्यूटर ऐडेड डिज़ाइन’ विषय पर सैटपा के सहयोग से दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सुभारम्भ किया गया । इस प्रोग्राम का प्रायोजन डिज़ाइन की अग्रणी कंपनी ऑटोडेस्क ने किया । प्रोग्राम में ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए अपग्रेडेशन की आवश्यकता पर जोर देकर बताया कि अध्यापकों समय समय पर नयी तकनीकियों को सीखते रहना चाहिए । ‘कंप्यूटर ऐडेड डिज़ाइन’ आज के युग में मैकेनिकल के साथ साथ कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट डिज़ाइन, फार्मेसी में ड्रग डिज़ाइन और सिविल इंजीनियरिंग में स्ट्रक्चरल डिज़ाइन के लिए बहुत उपयोगी विषय है। संस्थान के निदेशक (प्रोजेक्ट्स & प्लानिंग) प्रो पी. पचौरी ने अध्यापकों को कैड की मैकेनिकल इंजीनिरिंग में उपयोगिता से अवगत कराया । ऑटोडेस्क के श्री विनीत मेहता ने सॉफ्टवेयर की मदद से मैकेनिकल घडी के घटकों का डिज़ाइन बनाया और सिमुलेशन के माध्यम से पूरी घडी को चलते दिखाया तथा इसके साथ-साथ ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के नए अवतरण की विशेषताओं से अध्यापकों को अवगत कराया ।

Comments are closed.