दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने लिया फैसला।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। ओमिक्रॉन पूरे हिंदुस्तान में तेजी से फैल रहा है। इससे निपटने के लिए और कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 तक लागू रहेगा।
नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ एसेंशियल वर्कर्स को ही घर से निकलने की अनुमति होगी। इसके अलावा हेल्थ से जुड़े इमरजेंसी केस में भी लोग आवागमन कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ही 290 कोरोना मामले सामने आए हैं और 1 रोगी की मौत हो गई है।
आपको बतादें कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की सरकारें पहले हीं नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुकी हैं।
दिल्ली में कोरोना के 290 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई है। दिल्ली में अब 1103 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। यह 1 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों की तादाद है। 1 जुलाई को एक्टिव केस का यह आंकड़ा 1357 था। पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत हुई है। जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,105 हो गया है। राजधानी में कोरोना के 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।